November 23, 2024

गांवों में आज भी बिजली और पीने के लिए पानी की गंभीर समस्या-डॉ. विनोद

0

शनि सूर्यवंशी

अकलतरा – जनसंपर्क अभियान के तहत अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पड़रिया पहुँचे बसपा नेता डॉ. विनोद शर्मा जहा ग्राम की महिलाएं व पुरुष ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया मूल रुप से पूरे ग्राम में बिजली विद्युत व्यस्था, पानी, सड़क तथा पेंशन जो कि 06 से 07 माह से नही मिलने की परेशानी बताया डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुवे बताया की मौजद सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण यह समस्या पूरे विधासभा क्षेत्र में बनी हुई है। विकास का ढिढोरा पीटने वाली सरकार केवल अपना स्वयं का विकास किया है। उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है लंबे समय से केंद्र व राज्य में बैठने वाली सरकारों ने पिछडे वर्गों का वोट लिया लेकिन उनका पिछड़ापन आज तक दूर नही हुवा आज भी लोग बेरोजगार व गरीब है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव नजदीक आ गया है जिस प्रकार से आपको पिछली सरकारों ने धोका दिया है समय आगया है बदला लेने का उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार के आने पर आपकी सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा कोई व्यक्ति गरीब नही रहेगा सब को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ व रोजगार मिलेगा।
डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियो से हाथ जोड़कर निवेदन किया बहुजन समाज पार्टी के लिये समर्थन मांगा ग्राम के सभी महिलाएं व पुरुष भाइयो ने डॉ. शर्मा को पूरे ग्राम में घर-घर ले जाकर जनसम्पर्क कराया तथा उन्हें विशवास दिलाया कि आने वाले विधासभा चुनाव में हम सभी बहुजनसमाज पार्टी का साथ देकर अकलतरा विधानसभा से बसपा का विधायक बनाकर विधासभा भेजेगे।
जनसंपर्क के दौरान राजू श्रीवास, अमित पटेल, हिराकुमार, जय पटेल, शिवकुमार पटेल, हरिशंकर पटेल, रामरतन पटेल, नेतराम पटेल, रामकुमार पटेल, बाला कवर, सुखराम सोनझरी, समरू सोनझरी, रघुवीर, पटेल, धीरेन्द पटेल, तिरिथ राम पटेल, जानकी बाई, देवकुमारी, चितरेखा, टिकेश्वरी बाई, अवधा बाई, फुलेसरी बाई, रामबाई, शुकुन्तला बाई, कृतिका बाई, सावित्री बाई, अनसुइया बाई, कीर्तन बाई, राजेश्वरी,रामकली, हेमलता, मनटोरा बाई, पीली बाई, रजनी, उमाबाई, चंद्रिका बाई, शांति बाई, संतोषी बाई, रामा बाई, शिवकुमारी, नंदनी बाई, नीलम बाई, सम्पति बाई, उत्तम बाई, गीता बाई, नानकी बाई सहित सेकड़ो महिला व ग्रामवासी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *