October 23, 2024

अपराध को रोकना पुलिस का मूल कर्तव्य,पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा

0

जिला मुख्यालय बलरामपुर के कंट्रोल रूम में अपराधों पर समीक्षा बैठक, 

पृथ्वीलाल केशरी

रामानुजगंज/ थानों में पंजीबद्घ लंबित अपराध,चालान, शिकायत,मर्ग जांच की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण हेतु मार्गदर्शन देने, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले बल की रुकने के स्थान पर बिजली व पानी सुविधा की उपलब्धता,संपत्ति संबंधी अपराधों की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने,दिए गए टारगेट पर किए गए कार्रवाई की समीक्षा करने हेतु पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा ने जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में अपराध समीक्षा की बैठक ली जिसमें जिले के राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना चौकी प्रभारियों की उपस्थित रही। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा ने थाना चौकी प्रभारियों से पंजीबद्घ अपराध तैयार किए गए चालान गुम इंसान के प्रकरण एवं लंबित शिकायत पत्र की जानकारी लेकर उसका शीघ्र निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। संपत्ति संबंधी अपराध जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामद नहीं हुये हैं उन मामलों में स्पेशल पुलिस टीम की सहायता से खुलासा करने,किसी प्रकरण या शिकायत के संबंध में जानकारी मंगाए जाने पर वह तथ्यात्मक एवं सही हो यह सुनिश्चित करने,थाना क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखने,आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किए गए अच्छे कार्य से अवगत कराने,आदतन अपराधियों के आपराधिक रिकार्ड संधारित कर वैधानिक कार्रवाई करने, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने एवं जिले एवं सरगुजा रेंज में निवासरत्‌ आदतन अपराधियों की रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए ग़य। श्री कोसीमा ने कहा कि अपराध को रोकना पुलिस का मूल कर्तव्य है,पुलिस की कार्यवाहियों मेंं पारदर्शिता

होनी चाहिए। पुलिस महकमा एक ऐसी संस्था है जो जनसामान्य की लगभग हर एक समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहती है,किसी भी व्यक्ति के मुश्किल समय में वह पुलिस से ही मदद की अपेक्षा करता है। ऐसी स्थिति में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उनकी अपेक्षा की स्थिति को भांपते हुए तत्परतापूर्वक मदद करें। पीड़ित व्यक्ति के थाने में आने पर उसकी शिकायत व समस्या को विस्तारपूर्वक सुनकर उचित निराकरण करें,किरायेदारों की चेकिंग कर उसका रिकार्ड संधारण करने,सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल एम्बुलेंश को सूचना देते हुए घायल व्यक्ति को यथाशीघ्र प्राथमिक उपचार कराने का प्रयास किए जाने एवं शिकायतों को सप्ताह में एक बार बीट भ्रमण,चलित थाना के माध्यम से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों के हॉटल,लॉज में आने पर उसके संचालक तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित करने,बाहर से आकर रूकने वाले व्यक्तियों का आईडी प्रूफ की जानकारी लेकर उसका संधारण करने, घटना,दुर्घटना,विपरित परिस्थिति अथवा किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस बल तत्काल मौके पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित करने,थाना चौकी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों का आंकलन कर बेहत्तर कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला,पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों में मनोज तिर्की,अविनाश सिंह ठाकुर,नितेश कुमार गैतम,थाना प्रभारी रक्षित केन्द्र,यातायात शाखा,समस्त थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *