October 23, 2024

तीन वर्षों से काबिज अधिकारियों का अन्य जिले में स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0


(भानु प्रताप साहू/गुनीराम साहू)
बलोदा बाजार। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिनेश यदु के नेतृत्व में गुरुवार को ज़िलाधीश जे.पी पाठक को 3 वर्षों से पदस्थ अधिकारियों को अन्यत्र स्थानान्तरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि एक ही जिले में 3 वर्ष या 3 वर्ष से अधिक कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी चुनावी माहौल में पदस्थ ना हो लेकिन सूत्र कहते है कि जिला मुख्यालय में दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न विभागों में पदस्थ है वही ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 3 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधिकारीयो द्वारा प्रदेश में होने वाली आगमी चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल के द्वारा पक्षपात बरतने तथा निर्वाचन को प्रभावित करने के साथ ही अधिकारी सत्ता धारी दलों का साथ दे रही है जिसके मद्देनजर कर्मचारियों का स्थानान्तरण किया जाना आवश्यक है वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यदु ने बताया कि इण्डियन नेशनल काग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया कि जिला अंतर्गत पदस्थ कर्मचारी की सूची छ ग निर्वाचन अधिकारियो की सूची तत्काल प्रेषित किया जाए। जिले में आगामी माह में बलौदा बाज़ार, कसडोल, बिलाईगढ़ एवं भाटापारा विधानसभा का चुनाव होना है यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नही करता है तो इंडियन नेशनल कांग्रेश के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रशासन के खिलाफ़ सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ ग, सयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाअधिकारी (छ.ग.) समेत 11 जिम्मेदारों को भी पत्र लिखा है। ज्ञापन सौंपने में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यदु, महिला कांग्रेस की चीफ सेक्रेटरी शारदा सोनी, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष कालीन्द्री वर्मा, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री सुखदेव साहू, इंटक के शहर अध्यक्ष रवि यादव, आर्यन शुक्ला सहित अन्य कांगेसी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *