December 5, 2025

श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई को

0
T58

 


शनि सूर्यवंशी

जांजगीर-चाम्पा। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जांजगीर-चाम्पा जिला ईकाई द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह एवं संघ के प्रदेशाध्यक्ष की चौथी बार अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर उनका सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 18 जुलाई को नैला स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रखा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को नैला स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में पत्रकार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सहित ग्रामीण क्षे़त्रो से जुड़े पत्रकारो का सम्मान भी किया जायेगा। श्री शर्मा ने आगे बताया कि पत्रकार सम्मान के आलावा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी का सम्मान किया जायेगा। गौरतलब है कि प्रदेशाध्यक्ष श्री अवस्थी लगातार चौथी बार निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष बने है, जो श्रमजीवी पत्रकार संघ के लिए एक गौरव की बात है। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री  नीरज बनसोड़ व पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल करेगे। इसके आलावा कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधीगण मौजूद रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *