November 23, 2024

विधायक के प्रयास से पहुंच विहीन क्षेत्रों में आना जाना होगा आसान

0

चिरमिरी। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयास से आजादी के बाद से नगर निगम चिरमिरी का पहुंच विहीन क्षेत्र साजापहाड़ के मौहारीडांड लामीघोडा तक 1.3 किमी सड़क निर्माण दो नग पुलिया के लिए 2 करोड़ 89 लाख 11 हजार रूपए की स्वीकृति जिला खनिज न्यास संस्थान मद से मिली।
क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत जून माह के प्रथम सप्ताह में विधायक श्री जायसवाल, कलेक्टर कोरिया श्री दुग्गा द्वारा नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के पहुंच विहीन साजापहाड़ के मौहारीडांड लामीघोडा का संयुक्त दौरा किया था। इस दौरान पोड़ी साईडिंग की ओर से पुरानी सड़क से होते हुए रेलवे लाईन को पैदल पार कर विधायक कलेक्टर के साथ अन्य विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधी पहुंचे लामीघोडा व मौहारीडांड जहां ग्रामीणों ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों का कहना था कि आजादी के बाद से आज तक कोई भी उनका सुधी लेने कभी नही आया। श्री जायसवाल ने बताया कि जिला खनिज न्यास संस्थान मद के माध्यम से कलेक्टर कोरिया द्वारा प्रस्ताव को अमलीय जामा पहनाते हुए। मेन रोड बरतुंगा से मौहारीडांड तक 1.3 किमी सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 99 लाख 93 हजार रूपए, लामीघोडा मार्ग पर कोडिया नाला में आरसीसी पुलिया हेतु 49 लाख 98 हजार रूपए व लामीघोडा मार्ग पर ही कन्दामार नाला पर आरसीसी पुलिया निर्माण हेतु 39 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण बैकुण्ठपुर जिला कोरिया को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। जल्द ही सारी प्रक्रियाओं के बाद टेंडर जारी किया जायेगा। जितनी खुशी साजापहाड़ के लामीघोडा व कंदामार के निवासियों के मन में हमारे पहुंचने के बाद थी, लेकिन उनकी तकलीफ उनके चेहरे पर सहज ही नजर आ रही थी, जो वे कई दशकों से बिना किसी डर भय के झेल रहे थे। केवल उसकी कल्पना से ही मन व्यथित हो जाता था अब सड़क बनने की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद काफी सुकुन मिल रहा है। अब साजापहाड़ के उन सभी रहवासियों को जिन्हे शहर से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा, जो शहरीय क्षेत्र में रहने के बाद भी ग्रामीण परिवेश में जीवन व्यतीत करने को मजबूर थे। अब सड़क की पहुंच साजापहाड़ के इस क्षेत्र तक पहुंचेगी तो विभिन्न विकास कार्यों की शुरूवात खुद ब खुद हो जायेगी। विधायक श्री जायसवाल ने आगे कहा कि हम साजापहाड़ के विद्युत विहीन क्षेत्रों तक एलटी लाईन विस्तार कार्य में आ रही अडचनों को दूर करने में लगे हुए है। आशा करता हूं कि कुछ ही महीनों में विद्युत विस्तार कार्य तेजी से पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *