समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए किया जा रहा प्रयास: मंत्री केदार कश्यप
ईद मिलन समारोह में शामिल हुए विभिन्न समाज के लोग
रायपुर ,आदिम जाति, अनूसूचित जाति और अल्प संख्यक विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन एवं ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राजधानी रायपुर के वृन्दावन हॉल में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख, इसाई, बैद्ध, जैन सहित सभी धर्मो के लोगों ने आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव की भावना का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारे राज्य में सभी समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा है। समाज के सभी वर्गो के विकास हेतु प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। कौशल उन्नयन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे है ताकि सभी वर्गो का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। इस अवसर पर सभी लोगों ने मिलकर राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज के गुरूओं का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री अम्बेश जांगड़े, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह केम्बो, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राना, छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष श्री सैय्यद सैफुद्दीन, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती शोभा सोनी, महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकास मरकाम, सी.एस.आई.डी.सी. के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा, आर.डी.ए. के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री तौकीर रजा, मुस्लिम समाज के मौलाना ईमरान रजा, सिख समाज के धर्मगुरू श्री जोगिन्दर एवं श्री अमृत, बौद्ध समाज के धर्मगुरू भन्ते बुद्धघोष, इसाई समाज के श्री अनिल कुमार एवं श्री जोसफ, जैन समाज के श्री जय कुमार बैद एवं अल्पसंख्यक आयोग के सचिव श्री बद्रिश सुखदेव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री तौकीर रजा ने किया।