अधूरी नल जल योजना, कैसे बुझे ग्रामीणों की प्यास
बिरसिंहपुर पाली- ( तपस गुप्ता )सरकार ने घर घर पेयजल पहुचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में नलजल योजना का विस्तार किया लेकिन आज भी कई गांव नलजल योजना से लाभान्वित नही है जिनमे पाली ब्लॉक का ग्राम बरहाई शामिल है। गर्मी के सीजन में यहाँ लोग पानी की तलाश में दूर दूर चक्कर काटते है। ग्रामीणों ने बताया कि आधे गांव में पाइप लाइन का विस्तार हो गया है लेकिन अभी भी आधे गांव के लोग कुआ हैंडपम्प के सहारे जीवकोपार्जन करते है। बताया गया है कि भीषण गर्मी के कारण कुआ सुख चुके है वही हैंडपम्प हवा उगल रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि लोगो के घरों के सामने स्टैंड पोस्ट लगाना था लेकिन वह कार्य अभी 10 साल बीत जाने के बाद पूर्ण नही हुआ। गौरतलब है कि उक्त गांव में तत्कालीन शासन के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने उमरिया जिला के प्रभारी मंत्री पद में रहे जब उन्होंने नल जल योजना की आधार शिला रखी जो अब तक पूर्ण नही हुई। लोगो को आस है कि कभी न कभी यहाँ भी नल जल योजना का पूर्ण विस्तार होगा और सभी के घरों में पानी आएगा।