November 23, 2024

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भाजपा को चुनावी वादा याद दिलाने किया एकात्म परिसर से विधानसभा पैदल मार्च , दी गिरफ्तारी

0

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने मानसून सत्र के प्रथम दिन आज प्रातः 8:00 बजे से भाजपा द्वारा वर्ष 2013 में एकात्म परिसर से जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाने विधायक आर.के. राय,सियाराम कौशिक एवं महिला नेत्री ऋचा जोगी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एकात्म परिसर से विधानसभा कुच किया । इस दौरान सभी एक हाथ में भाजपा का घोषणा पत्र व दूसरे हाथ में धान की बाली थामे हुए थे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि विधायक एवं पदाधिकारी प्रातः 8:00 बजे एकात्म परिसर से आरंभ कर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा के लिए निकले किंतु पुलिस प्रशासन ने प्रातः 10:00 बजे मंडी गेट के निकट बेरीक्रेट लगाकर रोकने का प्रयास किया। लगभग1 घंटे तक कार्यकर्ता बैरीकेट लांघ कर विधानसभा जाने का प्रयास करते रहे किंतु भारी पुलिस बल एवं लोहे की ऊंची ऊंची चादरों की दीवाल होने के कारण कार्यकर्ता बीच सड़क पर धरने में बैठ गए इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी “ रमन सिंह डरता है पुलिस को आगे करता है” नारों के साथ महिला कार्यकर्ताओं सहित विधायक एवं सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी जारी रखा लगभग 11:00बजे पुलिस प्रशासन सड़क पर धरना दे रहे हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अनेक पुलिस बल के द्वारा सभी को जेल परिसर लेकर आए एवं बाद में सभी को  निशर्त रिहा किया गया । इस दौरान धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए महिला नेत्री ऋचा जोगी ने कहा कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र है एवं भाजपा की सरकार में अंतिम पारी है , इस सरकार ने लगातार14 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की एवं भोले-भाले लोगों के साथ छल किया सरकार ने प्रदेश में शराब की नदियां बहा दी है । किंतु लोक कल्याणकारी कार्य भूल गई ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन इसलिए एकात्म परिसर से आरंभ किया गया क्योंकि वर्ष 2013 में भाजपा का घोषणा पत्र यहीं से जारी किया गया था जिसे सरकार पूरी तरह भूल गई है भाजपा सरकार की पुरानी याददाश्त चली गई है एवं डॉक्टरों की मान्यता है कि जिस किसी की याददाश्त चली जाए तो जिस जगह से याददाश्त जाए, प्रथम बिंदु को याददिलाने से याददास्त लौट भी सकती है, अतः भाजपा एवं रमन सिंह को याद दिलाने के लिए ही पैदल मार्च एकात्म परिसर से आरंभ किया गया ।आज के इस विधानसभा पैदल मार्च व गिरफ्तारी में विधायक आर. के. राय, सिया राम कौशिक, श्रीमती ऋचा जोगी के साथ प्रमुख रूप से सुब्रत डे, विनोद तिवारी, डॉ ओम प्रकाश देवांगन, नितिन भंसाली, संजीव अग्रवाल, भगवानु नायक, टिकेश प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, इस्माइल अहमद, इन्द्रजीत ठाकुर, सिद्दीक कुरैशी, अमर गिडवानी, सनत साहू, सुनंद विश्वास, आशा जोसेफ, अनीता सिंह, सकनी चंद्रैया, समीर अहमद बबला, वतन चंद्राकर, प्रकाश मारकंडे, राहील राउफी, महेंद्र सेन, बबलू रजा, पवन, जीतू ठाकुर, पंकज तिवारी, विकास दुबे, गजेन्द्र श्रीवास्तव आदि हजारो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *