महात्मा गांधी पर टिप्पणी कर नाथूराम गोड़से की मानसिकता रखने वाली भाजपा ने फिर से गांधी बापू का अपमान किया है: कांग्रेस
अंग्रेजो की गुलामी और जासूसी कर देश को कमजोर करने का कार्य भाजपाई वंशज करते रहे है
रायपुर/ मनेन्द्रगढ़ पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिपक पटेल का महात्मा गांधी जी पर की गई टिप्पणी की, महात्मा गांधी ने देश का बंटवारा करवाया, पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि महात्मा गांधी जी को बंटवारे के नाम पर तो कभी चतुर बनिया कहकर गोड़से वंशजो द्वारा आजादी के 70 वर्ष बाद भी पुनः उनकी हत्या करने जैसा ही है। देश की आजादी के महानायक महात्मा गांधी जी पर टिप्पणी कर नाथूराम गोड़से की मानसिकता रखने वाली भाजपा ने फिर से गांधी बापू का अपमान किया है। अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ रहे सच्चे देशवासियों के साथ रहना छोड़, अंग्रेजो की गुलामी और जासूसी कर आजादी के आंदोलन को कमजोर करने का कार्य भाजपा के वंशज करते रहे है क्योकि ये देश की आजादी चाहते ही नहीं थे। जो कालांतर में पार्टी एवं विचारधारा के रूप में महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, पं. जवाहरलाल नेहरू, गोपाल कृष्ण गोखले, सुभाष चंद्रबोस, सरदार भगत सिंह, वल्लभ भाई पटेल जैसे अनेकों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान एवं मार्गदर्शन में भारत को स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी राजनैतिक व्यक्ति पर जो पहली गोली चली थी वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर चलाई गई थी और इससे पहले राजनैतिक हत्याकांड के आरोपी नाथूराम गोड़से के बारे में सर्वविदित है कि उसकी विचारधारा संघ और भाजपा पोषित थी। समय-समय पर बापू के हत्यारे नाथू राम को भाजपाई महिमामण्डित भी करते रहते हैं, पूर्व विधायक दिपक पटेल का यह बयान उसी ओर इशारा करता है।