October 23, 2024

मैडम माया समाजसेवा की मिशाल

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली नगर की रहने वाली परवीन बानो उर्फ मैडम माया जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा है। सुबह बच्चे को तैयार कर उसे पढ़ने के लिए स्कूल भेजती है फिर लग जाती है जन सेवा में। वैसे तो परवीन कोई शासकीय कर्मचारी नही फिर भी वह शासकीय कार्यो की तरह समाज मे अपनी सेवा देते नजर आती है। भले ही भीड़भाड़ इलाके में पुलिस का दखल न हो लेकिन हाँथ में लाठी लिए परवीन सिटी बजाते पहुच जाती है कि आखिर वहाँ हो क्या रहा है। परवीन बस स्टैंड व सार्वजनिक जगह में यातायात व्यवस्था बनाने में माहिर है। वह नगर सुरक्षा समिति की सदस्य भी है इस नाते वह आपराधिक गतिविधियों में भी नजर बनाए रखती है। हलाकि इस काम के बदले उसे कोई पगार नही मिलती लेकिन पांच रुपए दस रुपए बस वालो से उन्हें सवारी बैठाने के नाम मे ले लेती है जिससे उसका घर परिवार चलता है। बीते दो बार जिला मुख्यालय में नगर व ग्राम सुरक्षा समिति सम्मेलन में परवीन को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस कप्तान ने सम्मानित भी किया है। वह कहती है मैं अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर कोई अधिकारी बनाना चाहती हूँ। परवीन के पति ताला सुधारने व मनिहारी की एक छोटी सी दुकान चलाते है लेकिन उस दुकान से परवीन को कोई सरोकार नही है। वह अपने कमाए हुए पैसे से अपना व परिजनों का भरण पोषण करती है। शादी या अन्य सामाजिक कार्यो में भी लोग उसे बुलाते है जहाँ वह परिवार की तरह कार्यो में हाँथ बटाती है। यदि उससे कोई रंगदारी दिखाये तो वह पीछे नही हटती बल्कि उसका मुकाबला करने को तैयार रहती है तभी तो वह बड़े शान से कहती है”नाम है मेरा माया पलट देती हूं काया” समाज मे आज जरूरत है ऐसे लोगो को सहारा देने का जिससे कि उनके सपने भी साकार हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *