November 23, 2024

स्काउट्स एवं गाइड्स ने गर्मी में पेयजल शर्बत बाट कर कायम की मिशाल

0

चिरमिरी ,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ खड़गवां अंतर्गत चिरिमिरी क्षेत्र के स्काउट्स गाइड्स ने सहायक राज्य संगठन आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में गोदरीपारा शनिचरी बाजार एवं हल्दीबाड़ी सोमबार बाजार में क्षेत्र के राहगीरों और आमजनों को शीतल जल एवं शर्बत पिलाकर इस भीषण गर्मी में लोगो को राहत पहुंचा कर सेवा कार्य किया।
हल्दीबाड़ी सोमवार बाजार में एम आई सी सदस्य एवं वार्ड पार्षद नगर पालिक निगम चिरिमिरी रजत दत्ता के मुख्य आतिथ्य और देवनंदन राजवाड़े प्रतिष्ठित व्यवसायी के विशिष्ट आतिथ्य में सार्वजनिक प्याऊ कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने अतिथियों को शरवत पिला के की।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक चंद्रिका दुबे,अभय चतुर्वेदी,अब्दुल जाहिर,समीर खान,गुड्डू श्रीवास,इस्लाम खान,संजय यादव,मनोज प्रधान,शांतनु कुर्रे,विनोद कुमार,वंशगोपाल,के 0 प्रफुल्ल रेड्डी ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का नेतृत्व दानबहादुर सिंह जिला क्वार्टर मास्टर स्काउट ने किया।कार्यक्रम में गाइड्स प्रीति,तान्या,ममता,उर्वशी,प्रियंका,मुस्कान,दिव्या,सपना,दीप्ति,अंजनी,लतीफा,शिवानी और स्काउट्स अजीत ,मोहम्मद सैफ,शुभम,संदीप,राहुल,करन राजवाड़े ने सेवा कार्य करते हुए राहगीरों को पानी और शरवत पिलाया।
गोदरीपारा शनिचिरी बाजार में विजेंद्र कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में कार्यक्रम को सम्पूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान किया।और हल्दीबाड़ी सोमवार बाजार में इशरार मोहम्मद ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में कार्यक्रम को सम्पूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान किया।बच्चों के सेवा कार्य को देख घनश्याम सोनी प्रतिष्ठित व्यवसायी और आजीवन सदस्य स्काउट संघ कोरिया ने स्वल्पाहार की व्यवस्था की।इस के साथ ही नगर पालिक निगम चिरिमिरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *