महानदी भवन का भ्रमण कर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जाना मंत्रालय का काम-काज
रायपुर –हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन प्रवास पर आईं महिला स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों ने आज दोपहर नया रायपुर में मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर वहां होने वाले प्रशासकीय कार्यों के बारे में जाना-समझा। उन्होंने यहां मंत्री ब्लॉक, सचिव ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक और एंसीलरी ब्लॉक का अवलोकन किया। उन्होंने पांचवे तल पर स्थित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कार्यालय भी देखा। मंत्रालय के रजिस्ट्रार श्री बी.एस. कुशवाहा ने उन्हें मंत्रालयीन कार्यों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत ग्राम एवं संकुल स्तर पर काम कर रहीं स्वसहायता समूह की 448 पदाधिकारी हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर आज सवेरे रायपुर पहुंची। इनमें सरगुजा की 108, बलौदाबाजार-भाटापारा की 97, बस्तर और धमतरी की 92-92 एवं रायपुर की 59 महिलाएं शामिल हैं। आज अध्ययन यात्रा के पहले दिन उन्होंने नया रायपुर में मंत्रालय सहित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पुरखौती मुक्तांगन देखा। बस्तर, सरगुजा और धमतरी की महिलाओं ने रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया।
स्वसहायता समूह की पदाधिकारी हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में छायाचित्र प्रदर्शनी और होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, तथा पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो के जरिए छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों एवं विकास गाथा से परिचित हुए। उन्होंने आवासीय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा समूह चर्चा में भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षण सत्र में उन्हें सरकार की अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।