सूखा राहत राशि मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
भानु प्रताप साहू- 9425891644
कसडोल। सोमवार को नगर कसडोल में किसान महासंघ व किसान विकास समिति के तत्वाधान में किसानों को फसल बीमा राशि व सूखा राहत राशि की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांव के कृषको से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से ऋणी कृषको का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया गया था उक्त वर्ष 2017 -18 में वर्षा की कमी होने के कारण भीषण अकाल एवम सूखा ग्रस्त होने के कारण शासन द्वारा तहसी ल कसडोल को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया राजस्व विभाग परवारी अनावारी रिपोर्ट 33% से भी कम आकलन किया गया है इस भीषण अकाल होने के बावजूद किशानो को आज तक फसल बीमा की राशि नही दिया गया है l नगर के समाजसेवी मनीष मिश्रा ( सरंक्षक वि. स. कसडोल ) ने चर्चा के दौरान कहा उपरोक्त फसल बीमा राशि किसानों को जल्द से जल्द प्रदान करे एवं उक्त स्थिति किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि प्राप्त नही होने की स्थिति मे किसान आंदोलन करने में बाध्य होंगे l ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रकाश साहु , जीतराम यादव, गरीबदास साहू, अशोक यादव ( पार्षद ) सुकलाल बंजारे (पार्षद ) राम कुमार खुटे ,उमेद राम साहू, मनीष मिश्रा ( संरक्षक ) विजय लक्ष्मी कश्यप , दुखु राम साहू , उमेद राम वर्मा , अमृत दास मानिकपुरी , रामशंकर पटेल सहित भारी मात्रा में किसान उपस्थित थे।