October 24, 2024

सभी महारथियों के दावे निकले झूटे लालपानी पीने को मजबूर बचेली वासी ,ओ डी एफ के दावे हुए खोखले -विकास तिवारी

0

विकास खोजो यात्रा में बस्तर संभाग के बचेली शहर के ओडीएफ योजना, भागीरथी जल योजना, चरमराई बिजली व्यवस्था की खुली पोल -विकास तिवारी

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल  द्वारा निर्देशित विकास खोजो  यात्रा  आज बस्तर संभाग के बचेली शहर में प्रारंभ हुई प्रातः एनएमडीसी  प्रशासन के खिलाफ आंदोलनरत धरनाकारियों से  विकास खोलो यात्रा की टीम में मुलाकात किया तत्पश्चात  बचेली शहर के आदिवासियों ने बताया कि न सरकार उन्हें पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है मजबूरन उन्हें दूषित लाल पानी पीने पड़ रहा है और निस्तारी आदि कार्यो के उपयोग के लिए झरने से प्राप्त इसी लाल पानी का उपयोग करने के लिए आम आदिवासी जन मजबूर हैं इस पानी के उपयोग से उन्हें चर्म रोग और किडनी की गंभीर बीमारियों का सामना भी करना  पड़ रहा है शहर में और निकट के गांव में सरकार द्वारा जो शौचालय निर्माण किया गया है उसकी गुणवत्ता को भी वहां पर आम जनों ने बताया और दबाव पूर्वक आदिवासियों से उनका ही पैसा खर्चा करवा कर शौचालय के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढे तो खुदवा लिए हैं लेकिन 6 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जिससे इन गड्ढों में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है बावजूद रमन सरकार द्वारा बचेली नगर पालिका को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है जहाँ के पालिका अध्यक्ष बीजेपी से ही है।

 

मीडिया प्रभारी विकास तिवारी (विकास खोजो यात्रा) में बताया कि यात्रा के माध्यम से वहां पर सुदूर बस्तर संभाग के विद्युत व्यवस्था की पोलपट्टी खुल गई आम लोगों ने बताया कि 6 घंटे से 8 घंटे तक शहरों में विद्युत कटौती रहती है और अंदर के गांव में तो घंटों बिजली आती ही नहीं है रमन सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली मुहैय्या करवाने का केवल झूठा वादा और बखान  किया जाता है।

विकास तिवारी ने बताया कि कल 24/05/2018 के विकास खोजो यात्रा के कार्यकम में कोचवाही बालोद विधानसभा के विकास खोजो यात्रा मे प्रदेश प्रभारी श्री पी एल पुनिया शामिल होंगे। धमतरी विधानसभा की कार्यवाही ग्राम पहुंचेगा जहां पर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद श्री पी एल पुनिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मीडिया प्रभारी विकास यात्रा विकास तिवारी ने जानकारी देते बताया की विकास खोजो यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री पी एल पुनिया के सम्मिलित होने की खबर सुनकर विकास खोजो यात्रा की टीम में उत्साह का संचार हुआ है प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा जिला अध्यक्ष विमल बाफना बालोद जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने भी कल की तैयारी पूर्ण होना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *