समाजसेवी सुभाष देव नाथ ने चिरमिरी पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षको के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से की आवास की मांग
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के एक दिवसीय चिरमिरी प्रवास के दौरान दिया ज्ञापन
चिरमिरी । समाजसेवी सुभाष देवनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के एक दिवसीय चिरमिरी प्रवास के दौरान ने उन्हें ज्ञापन देकर चिरमिरी थाने में पदस्थ आरक्षको के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ।
अपने ज्ञापन में समाजसेवी सुभाष देवनाथ ने कहा है कि पुलिस थाना चिरमिरी में पदस्थ आरक्षको को आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा वर्षों पूर्व प्रशासन द्वारा निर्मित आवास अत्यंत जर्जर हो चुका है जो रहने के लायक नहीं है । जिसके कारण चिरमिरी थाना में पदस्थ आरक्षको को किराए पर मकान लेकर रहना पड़ा है
अपने ज्ञापन में सुभाष देवनाथ ने आगे कहा है कि शासन द्वारा दिया जाने वाला आवास बता वास्तविक मकान किराए से काफी कम है जिसके कारण मजबूरी में आरक्षकों को अधिक किराया भुगतान करना पड़ रहा है । इसके साथ ही पुलिस थाना से अत्यधिक दूरी पर आवास उपलब्ध होने से आरक्षकों को थाना आने-जाने में समय व पैसों की बर्बादी हो रही है ।शासन द्वारा जगह उपलब्ध होने के बावजूद आरक्षकों का आवास का निर्माण न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
समाजसेवी सुभाष देवनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पुलिस थाना चिरमिरी में उपलब्ध आवासीय परिसर की मरम्मत तथा नवीन आवास निर्माण करने की मांग की है ।