November 22, 2024

मेगा योग ओपन चैंपियनशिप 2018 की तैयारी के लिए बैकुण्ठपुर में बैठक सम्पन्न

0

बैकुण्ठपुर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न बैठक में बनाई गई कार्यक्रम की रुपरेखा


बैकुण्ठपुर । कोरिया जिले में योग की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मेगा योग ओपन चैंपियनशिप 2018 के तैयारी की एक बैठक नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के मुख्यातिथ्य व संभागीय प्रभारी संजय गिरि की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर बैकुण्ठपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गिरि ने बताया कि योगऋषि स्वामी रामदेव के जन- जन तक योग पहुँचाने के संकल्प से यह योग की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के हर जिले में आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 22 मई को जिले में आयोजित की जा रही है। हम सब को इसका प्रचार- प्रसार कर अधिक-से-अधिक संख्या में प्रतियोगियों से जोड़ना है। इस योग गौरव प्रतियोगिता में जिले में आये प्रथम प्रतियोगियों को 8-9 जून को रायपुर भेजा जाएगा जहाँ वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश के योग गौरव पुरस्कार के हकदार होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरिया जिले की यह प्रतियोगिता स्थानीय मानस भवन में 5 जून को आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता के प्रचार- प्रसार व रजिस्ट्रेशन हेतु विकासखंड स्तर पर एक कमेटी बनाई गई। इस अवसर पर गिरि ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में श्री गिरि के सरगुजा संभागीय प्रभारी बनाये जाने पर जिले के पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, महिला पतंजलि व किसान सेवा समिति द्वारा शॉल श्रीफल व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्यातिथि नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल का भी बलरामपुर जिले की महिला प्रभारी सी. सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मनेन्द्रगढ़ पतंजलि योग समिति के हेमंत सोनी व पवन गुप्ता, महिला पतंजलि की मधुबाला सिंह, अनिता गुप्ता बैकुण्ठपुर से, युवा भारत बैकुण्ठपुर से गणेश जायसवाल व शैलेन्द्र शर्मा, युवा भारत मनेन्द्रगढ़ से ऋषिराज, चिरमिरी से शानू गुप्ता, युवा भारत बैकुण्ठपुर युवा भारत से पारस राम राजवाड़े व रीना,भारत स्वाभिमान के जिला पदाधिकारी डॉ ए एन सिंह, बलराम यादव, चिरमिरी पतंजलि योग समिति के सुरेश पोखरियाल, दिलीप गुप्ता व श्रीकांत विश्वास उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष रूप से बलरामपुर जिलेकी महिला पतंजलि प्रभारी सी सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *