कर्नाटक में दिखा 2019 का ट्रेलर, धुर विरोधियों की दिखी केमिस्ट्री
बेंगलुरु: कर्नाटक में हुए चुनावो के बाद आज एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।
इस दौरान सुर्खियों में रही वो तस्वीर जो कर्नाटक के मंच पर लामबंद विपक्ष ने शपथग्रहण के बाद खिंचवाई। सोनिया, राहुल, ममता, माया, अखिलेश, शरद सब इस तस्वीर में एक साथ दिख रहे थे। बड़ा सवाल ये है कि ये कब तक ऐसे एक साथ दिखेंगे।
कर्नाटक ने चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ देशभर की कई क्षेत्रीय पार्टियां आज एक साथ एक मंच पर दिखीं। उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक…हर राज्य के पार्टी के मुखिया आज कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
मायावती के आस पास अखिलेश और ममता के करीब लेफ्ट के दिग्गजों को देखकर एक बात तो तय है कि 2019 में मोदी के खिलाफ सारे विरोधी एक मंच पर आ सकते हैं।
साल 2014 में बीजेपी ने 428 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी कई सीटों पर बीजेपी के विजेता उम्मीदवार को 50% से ज्यादा वोट मिले लेकिन जिस तरह से सभी क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट हो रही हैं अपने आप को मजबूत करने में जुटी हैं इससे बीजेपी की सेहत पर कितना असर होगा ये तो आने वाला वक्त तय करेगा।