November 23, 2024

शिकायत के बावजूद नहीं हटा सीएमओ, जनप्रतिनिधि हुये लामबद्ध…

0
 
भानु प्रताप साहू- 9425891644
कसडोल। नगर पंचायत टुण्डरा के जनप्रतिनिधियो ने एक साथ प्रस्ताव पारित कर नगर पंचायत टुण्डरा में पदस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय सिंह क्षत्रीय को नगर पंचायत टुण्डरा से स्थान्तरण कर हटाने के मांग करते हुए पूर्व में लिखित आवेदन के साथ पंचायत प्रस्ताव की प्रतिलिपी को संलग्न कर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में की है एवं उक्त सी.एम. ओ पर किसी प्रकार की कोई विकास कार्य नहीं करने और कि नगर के जनप्रतिनिधियों एवं यहां के स्थानीय नगर वासियों से हमेशा दुर्व्यवहार करने की आरोप भी लगा चुके है नगर के जनप्रतिनिधियों एवं यहां के स्थानीय नगर वासियों का कहना है नगर की कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है नगर में बहोत सारे समस्या ज्यो का त्यों बना हुआ है जिससे नगर की जनप्रतिनिधियों सहित नगर के आम नागरिक एवं  नेताओ पर आक्रोश बना हुआ है एक हप्ते पूर्व सी.एम.ओ पर कई आरोप  पूर्व में लगाया था। जैसे कि नगर के जनप्रतिनिधियों एवं यहां के स्थानीय नगर वासियों से हमेशा दुर्व्यवहार करना तथा नगर मुख्यालय नगर पंचायत टुण्डरा में हमेशा अनुपस्थित रहना एवं विभिन्न कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारु रुप से चलाने एवं  जनता को शासन की योजनाओं का लाभ  आम लोगों तक पहुंचाने के आरोप एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन हितग्राहियों का समय सीमा में ना मिलना, नल जल योजना का कोई सही रखरखाव नहीं होना, दिसंबर 2017 में एक ही माह में 600 लीटर डीजल खरीदी के माध्यम से राशि आहरण करना, मरम्मत साधारण मद अंतर्गत नगर के विभिन्न रोड के नाम पर राशि आहरण करना एवं कई सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक परिवार सहायता राशी , दाह संस्कार राशी के तहत लोगो को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाता ऐसे कई आरोप नगर के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने कई बार लगा चुके हैं। नगर के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सहित सभी जनप्रतिनिधियों का कहना है की नगर का विकास कार्य थप पड़ा है हुआ है नगर के पेंशन धारियों को प्रति माह मिलने वाले पेशन राशी प्रति माह जमा नहीं होती है जिस पर हितग्राहियों को मिलने वाले पेंशन राशी हर माह जमा करने की बात सी.एम.ओ को कही गई है फिर भी हितग्राहियों के प्रति सी.एम.ओ दुवारा हितग्राहियों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है
*इनका कहना है।* 
नगर की समस्या ज्यो का त्यों बना हुआ पूरा विकास कार्य पूरा रुका हुआ है जिससे नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगो में आक्रोश है शिकायत के बाद भी काम नहीं हुआ तो नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगो ने मिलकर पंचायत भवन में ताला लगाने की बात चल रहा है
*दिनेश देवांगन, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत, टुण्डरा*
हम सभी जनप्रतिनिधियों के बात को सी.एम.ओ दुवारा अनदेखा किया जाता है पेंशन धारियों को प्रतिमाह उनके खाते में मिलने वाली राशि जमा नहीं की जाती है जो सी.एम.ओ और केशियर की लापरवाही को उजागर करता है एवं नगर के विकास पर ध्यान नहीं देने के कारण पंचायत प्रस्ताव के साथ लिखित आवेदन देकर सी.एम.ओ को यहाँ से स्थान्तरण कर हटाने की शिकायत संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में दिया गया है
*गीता राम पटेल*
*उपाध्यक्ष, नगर पंचायत टुण्डरा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *