October 23, 2024

OMG:बाघ के मुंह मे डाला टांगी का बेंट, तब जाकर बची जान

0
 उमरिया-(तपस गुप्ता)जिले के बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के धमोखर रेंज अंतर्गत बरबसपुर बीट के झांझ हार नदी के समीप तेंदूपत्ता संग्रहको पर टाइगर ने हमला बोला है,इस घटना में ग्राम घघडार निवासी राकेश पिता श्याम लाल बैगा गम्भीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है,घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है,जहा प्राथमिक उपचार कर शासकीय चिकित्सको ने जबलपुर रेफर करने परामर्श दिया है।बताया जाता है करीब आधा सैकड़े से अधिक आदिवासी शनिवार की सुबह वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण करने गये थे तभी झांझ हार नदी पर वन्य प्राणी चित्तल को किल कर बाघ आसपास क्षेत्र में विचरण कर रहा था,सुबह तकरीबन 8 बजे नदी के समीप बाघ ने
राकेश बैगा पर हमला बोल दिया,इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी फूल बाई सहित स्थानीय नानबाई बैगा एवम मनोज,तुला राम,रामसेवक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।पत्नी फूलबाई ने बताया कि घटना के दौरान पति राकेश ने हिम्मत जुटायी और करीब 3 मिनट की मशक्कत के बाद हाथ मे रखे कुल्हाड़ी के दूसरी तरफ का हिस्सा बाघ के मुंह मे डाल दिया,इस बीच हम सभी तेज तेज आवाज करने लगे,जिससे बाघ कुछ देर में मौके से भाग गया।चिकित्सको की माने तो घटना के बाद घायल अचेतन है एवम चेहरे में कई जगह गम्भीर चोट होने के साथ उसका जबड़ा फ्रैक्चर है जिस वजह से प्राथमिक उपचार कर रेफर किया जा रहा है।घटना के बाद पार्क अमला पीड़ित के साथ मौजूद है,धमोखर वन परिक्षेत्राधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिजन को तत्काल आर्थिक मदद दी गयी है,एवम घायल का आवश्यक उपचार किया जा रहा है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *