मुख्यमंत्री के हाथों प्रेशर कुकर पाकर खिल उठे चेहरे
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जशपुर जिले के कांसाबेल में विकास यात्रा के अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्रहियों को प्रेशर कुकर भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान अब मुख्यमंत्री ने ग्राम कुसुमताल की हितग्राही श्रीमती कुसमी बाई से कहा- अगली बार जब मैं इधर आऊंगा तो क्या आप मुझे इस प्रेशर कुकर में दाल बनाकर खिलाओगी ? इस पर श्रीमती कुसमी बाई ने मुस्कुराते हुए हामी भरी। आस-पास खड़े अन्य हितग्राही भी मुस्कुरा उठे। उन्हें भी प्रेशर कुकर पाने की खुशी तो थी ही। मुख्यमंत्री के सहज-सरल व्यवहार से भी उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा के दौरान आज कांसाबेल में मुख्यमंत्री की आम सभा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पांच हजार गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उन्हें डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर भी निःशुल्क दिया गया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन के अनुदान से पक्के मकान बना चुके हितग्राही भी शामिल हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन के साथ अतिरिक्त सुविधा के रूप में जिला प्रशासन द्वारा प्रेशर कुकर भी मुख्यमंत्री के हाथों दिलाए गए। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृह, जेल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।