October 24, 2024

मुख्यमंत्री को किसान लक्ष्मी साय ने भेंट किया लीची से भरा बास्केट

0


रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दोपहर विकास यात्रा के दौरान जशपुर जिले कांसाबेल में आयोजित विकास प्रदर्शनी में जब उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के स्टाल में पहुंचे, तो वहां मौजूद ग्राम सूजीबहार के किसान श्री लक्ष्मी साय ने उन्हें स्वादिष्ट शाही लीची से भरा बास्केट उपहार के रूप में दिया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्राकृतिक परिवेश को लीची की खेती के लिए काफी अनुकूल पाया गया है। राज्य सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा वहां लीची उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विगत कुछ वर्षो में काफी प्रयास किए गए है। विभाग द्वारा इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप यह जिला अब लीची की खेती के मामले में दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया है। जिले में इस स्वादिष्ट फल का भरपूर उत्पादन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान कांसाबेल में आज इसकी खेती के बारे में प्रदर्शनी के स्टाल में किसानों और अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की भी अपील की। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री और रायगढ़ के लोकसभा सांसद श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *