विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए सरगुजा को मॉडल जिला के रूप में विकसित करें – श्री पैकरा
JOGI EXPRESS
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर, प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कहा है कि राज्य शासन ने हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तथा ढांचागत विकास के तहत गांवों से लेकर शहरों तक कई योजनाएं बनाई गई है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर सरगुजा जिले को मॉडल जिला के रूप में विकसित करें। श्री पैंकरा ने यह निर्देश आज यंहा जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये।
प्रभारी मंत्री ने विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि बिजली विभाग आमजनों की जरूरतों से जुड़ी हुई विभाग होने के नाते लोगों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से निराकृत करें। उन्होंने कहा कि घरों में बिजली की खराबी अथवा गांवों में ट्रान्सफार्मर की खराबी की शिकायत पर तत्काल अमल करते हुए समय पर सुधार कार्य करें तथा नये ट्रान्सफार्मर निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्थिपत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी घरों में बिजली पहुंचाने हेतु सौभाग्य योजना शुरूआत की गई है तथा शासन की मंशानुरूप 2018 तक प्रदेश को पूर्ण विद्युतीकृत करना है। श्री पैंकरा ने कहा कि विद्युतविहीन गांवों तथा मजरा-टोलों में विद्युतीकरण हेतु अभियान चलाकर समय-सीमा में पूर्ण करायें।
श्री पैकरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि बार-बार मरम्मत करने की नौबत न आए तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़कों में गड्ढे हो गयें है उन सड़कों का पैच रिपेयरिंग तत्काल करायें। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि लोक निर्माण सहित अन्य निर्माण विभागों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में नीव स्तर से गुणवत्ता पर नियंत्रण रखें, ताकि निर्माण के बाद सीपेज, दरार इत्यादि की समस्या से बचा जा सके। प्रभारी मंत्री ने पेयजल, की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित नल-जल योजनाओं तथा हैण्डपंपों के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अगामी गर्मी मौसम में पेयजल की संकट से निपटने के लिए अभी से सतर्क रहने हेतु बंद पड़े नल-जल योजना सहित खराब हैण्डपंपों को सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि छोटे-छोटे कल-पुर्जे के कारण हैण्डपंपों में सुधार कार्य बाधित न हो इसके लिए हैण्डपंप मेकेनिकों निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपंप सुधार हेतु नियमित अंतराल पर अभियान चलायें। श्री पैकरा ने क्रेडा विभाग द्वारा संचिलत सौर सुजला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नाला बंधान के जरिये जल संग्रहण कर सिंचाई करने वाले किसानों का चिन्हांकन कर उन्हें सौर सुजला योजना के तहत सौर उर्जा से संचालित सिंचाई पंप प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बंटवारा, नामांतरण तथा सीमांकन के अविवादित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की राजस्व संबंधी कार्यो के लिए पटवारी को मुख्यालय में रहने हेतु दिनों का निर्धारण करें। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई में तेजी लाएं तथा इस पर निगरानी भी रखें। श्री पैकरा ने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस को जनता के साथ विश्वास कायम करते हुए जनता से अधिक जुड़ाव रखे। उन्होंने कहा कि ग्रामणों की समस्याओं तथा शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लम्बित शिकायतों में कमी लाने का प्रयास करें।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जिले के विकास हेतु प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों तथा मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।