रिश्वतखोरी के आरोप में जेल की हवा खाकर भी नहीं सुधरा ग्राम धनौली का प्रचार्य ,अब प्रभारी प्राचार्य को दे रहा घुड़की
JOGI EXPRESS
गौरेला,सोहैल आलम विगत 8 र्वा पूर्व ग्राम हा.से.स्कूल धनौली के प्राचार्य आर.जी.साहू को रिश्वत लेते ए.सी.बी. के अधिकारीयों ने गिरफ्तार किया था जमानत पर रिहा प्राचार्य के खिलाफ चल रहे प्रकरण पर न्यायालय ने विगत 3 माह पूर्व गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था । ज्ञात हो कि धनौली प्राचार्य आर.जी.साहू विगत 8 र्वा पूर्व पेण्ड्रा खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे । ढाई माह जेल में रहे विगत दिनों जमानत पर लौटे प्राचार्य साहू पूर्व पदस्थ स्थान धनौली पहुचे और प्रभारी प्राचार्य हंसराज पाण्डेय को चार्ज देने का दबाव बनाने लगे । वहीं वर्तमान प्राचार्य पाण्डेय ने उन्हे इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से आदेश लाने आग्रह किया । परंतु निवर्तमान प्राचार्य साहू अपनी मनमानी करते हुए प्रतिदिन शालीय कार्य में व्यवधान पैदा कर हुज्जतबाजी करते आ रहे हैं । जिससे ना सिर्फ शिक्षा बल्कि कार्यालयीन कार्य भी बाधित हो रहा है । ज्ञात हो कि न्यायालीन आदेश के तहत ढाई माह जेल में बिता कर आये प्रचार्य के खिलाफ कोई भी निलंबन आदेश अभी तक जारी न करने से अब लोगो की उंगलिया प्रशासन के आला अधिकारियो की तरफ भी उठने लगी है! जिसकी वजह से आज से अपने पूर्व पद के लिए जद्दो जहद कर अन्य कर्मचारियों को परेशान कर मनमानी कर रहे है । वहीं उच्च अधिकारी मात्र मौखिक आदेश देकर कि उन्हे प्रभार न दिया जाए कहकर मामले में तूल देते नजर आ रहे है ।
हेमंत उपाध्याय [जि.शि.अधि.]–निलंबन आदेश शासन द्वारा जारी किया जाना है । परंतु चार्ज ना देने हेतु वर्तमान प्राचार्य को इस कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है ।
हंसराज पाण्डेय (धनौली प्राचार्य)–जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि साहू को प्रभार ना दिया जाए । परंत वे प्रतिदिन प्रभार देने मुझ पर अनावश्यक दवाब बनाते हैं ।