टीवी-इंटरनेट का बुरा असर वर्तमान पीढ़ी की सेहत पर-बृजमोहन
JOGI EXPRESS
●रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्व गजानंद दुबे स्मृति अंतर शालेय एवं अंतर महाविद्यालय व्हालीवाल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया विजेता टीमों को पुरस्कृत
● महिला वर्ग में तिल्दा कन्या महाविद्यालय और पुरुष वर्ष में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय विजयी।
अच्छी सेहत के लिये खेल जरूरी : बृजमोहन
रायपुर।रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्व श्री गजानंद दुबे स्मृति अंतर शालेय एवं अंतर महाविद्यालय व्हालीवाल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। महाविद्यालय पुरुष वर्ग में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर, महिला वर्ग में कन्या महाविद्यालय तिल्दा, शालेय बालक वर्ग में हायर सेकेण्डरी स्कूल पथरी, बालिका वर्ग में लिटिल फ्लॉवर स्कूल रायपुर और अंडर 14 बालक वर्ग में शासकीय स्कूल खम्हरिया की टीमें विजेता रही। सभी विजेता टीमों को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।
व्हालीवाल मैदान सप्रे स्कूल में आयोजित समापन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज टीवी-इंटरनेट,स्मार्टफोन के जमाने मे नई पीढ़ी खेलों से दूर होती दिखाई पड़ रही है। उसकी फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है। इसका असर बच्चों की सेहत पर साफ नजर आता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल खेलना आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल की दुनियां में आज राजधानी रायपुर की अंतराष्ट्रीय पहचान बन गई है। सर्वसुविधायुक्त अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम यहा मौजूद है। इनडोर स्टेडियम,आउटडोर स्टेडियम में बड़े राष्ट्रीय खेल होते रहते है। इसके अलावा डिग्री गर्ल्स कॉलेज में बड़े स्वरूप में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में हम कह सकते है कि 2019 में नेशनल गेम्स की मेजबानी करने के लिए हम तैयार है।
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने ही रायपुर में स्पोर्ट्स कॉरिडोर की प्लानिंग की थी। यह उनका ही स्वप्न था। आज खेल के सुसज्जित और सुव्यवस्थित मैदान का श्रेय उन्ही को है। उन्होंने कहा कि नगर निगम रायपुर खेल के मैदानों की देखरेख बेहतर ढंग से कर रहा है।
कर्मकार मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी ने सभी वर्गों के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स साइकल प्रदान करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के दौरान व्हालीवाल के अंतराष्ट्रीय निर्णायक विनोद नायर को सम्मानित किया गया।
विशिष्ठ अतिथि प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष केके शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूलों में खेल का मैदान अनिवार्य किया। शासन को इस दिशा में ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवं श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी ने किया।
इस अवसर पर साईं की प्रमुख श्रीमती पंत, आयोजक क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सीएस ठाकुर,सचिव जनकराम यादव,अकरम खान,नितिन पांडे,प्रणय तिवारी,अजय सोनी,राहुल जैन,संतोष सोनी आदि उपस्थित थे।
बिना जूते के खेले खिलाड़ी बृजमोहन ने दिए 5-5 हज़ार
बॉलीबाल मैच के दौरान तिल्दा कन्या महाविद्यालय टीम की कुछ छात्राओं तथा खम्हरिया स्कूल टीम के कुछ छात्रों के पैरों में जूते नही थे। इस पर श्री अग्रवाल ने उनकी टीमों को 5-5 हज़ार रुपये स्वीकृत किये। इसके साथ ही व्हालीवाल स्टेडियम में निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किये।