सातवें वेतनमान देने पर विचार किया जाएगा :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) मोर्चा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
वेतन विसंगतियों के निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित होगी
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) मोर्चा संघ के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर मुलाकात की औरशिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के वेतन विसंगति सहित उनके सभी वित्तीय मामलों के निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। यह कमेटी तीन महीने के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी ।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) को सातवें वेतनमान देने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास शील और (पंचायत/नगरीय निकाय) मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।