November 23, 2024

छत्तीसगढ़ देश में सबसे साफ राज्य

0

नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामो की घोषणा कर दी है जिसके तहत राज्यों की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ ने देश में सबसे साफ़ राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया है. वही इंदौर को सबसे साफ़ शहर का ख़िताब मिला है. केन्‍द्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप पुरी ने यह सर्वेक्षण जारी किया.

इस अवसर पर राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने लोगो से कचरे का अलग अलग निस्‍तारण, प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वेच्छा योद्धाओं को समुचित सम्‍मान देने की आदतों को अपनाते हुए स्‍वचछता योद्धा बनने का आह्वान किया।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर का प्रतिष्ठित खिताब जीता, सूरत और नवी मुंबई ने क्रमशः (1 लाख जनसंख्या श्रेणी में) दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्‍त किया। छत्तीसगढ़ ने 100 से अधिक यूएलबी श्रेणी में भारत के सबसे स्वच्छ राज्य का प्रतिष्ठित खिताब जीता, जबकि झारखंड को 100से कम यूएलबी श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। इसकेअलावा अतिरिक्त 117 पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्‍कारों का विस्तृत विवरण www.swachhsurvekshan2020.org पर उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा,मुख्‍य सचिवों, प्रमुख सचिवों तथा देश भर के गणमान्य व्यक्ति, नगर आयुक्त और स्वच्छ्ता योद्धा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *