जिला कोरिया चिरमिरी – बालिकाएं राष्ट्र का भविष्य है जिनका लालन पालन से लेकर शिक्षा की व्यवस्था यदि सुनियोजित ढंग से किया जाए तो एक बेहतर भारत का रूप स्वरूप जाएगा. इसी परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह बालिका शिक्षा से लेकर तमाम सुविधा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है . विभिन्न योजनाओं के साथ शालेय छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना लेकर आई है जिससे स्कूल की छात्राएं लाभांवित हो कर अपने शिक्षा को सतत आगे बढ़ाते हुये नई ऊंचाइयों को छू रही है .उक्ताशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बड़ा बाज़ार में आयोजित सरस्वती साइकिल वितरण समारोह में कही . शाला परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में 40 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया . योजना से लाभान्वित छात्राओं ने अपने बीच उपस्थित विधायक का और छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया. उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य बी पी मिश्रा, शिक्षक एच एल पाठक, सविता श्रीवास्तव, इन्द्राणी, दिलीप विश्वास एवं स्कूल के समस्त शिक्षकगण सहित तारक नाथघोष सभाशंकऱ गौड़ एल्डरमैन , पार्षद श्रीमती रीती भार्गव , दुलारी खटीक , गीता मंदिप गिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिरमिरी द्वारिका जायसवाल ,भाजममो मंडल अध्यक्ष अर्चना राय सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।