धूमधाम से मनाया गया चिरमिरी क्षेत्र मे एसईसीएल एवं छतीसगढ़ स्थापना दिवस
जोगी एक्सप्रेस
कर्तव्यों का सही निर्वहन समय की माँग -के सामल
जिला कोरिया चिरमिरी – कोल इंडिया स्थापना के बाद उत्पादन से लेकर लाभप्रद श्रेणी मे एस ई सी एल का अहम स्थान है लेकिन वर्तमान समय मे कोल इंडिया मे एसईसीएल को अपना खिताब बचाने के लिये एम सी एल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जिससे हम सबकी जिम्मेदारियां व जवाबदेही ज्यादा बढ़ने के साथ चुनौती पूर्ण हो गई है ।वर्तमान मे यदि हमे एसईसीएल के खिताब को बचाना है तो हम सबको एकल के साथ सामूहिक रुप से अपने अपना उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करते हुये चिरमिरी क्षेत्र को प्राप्त सभी लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा ।यह चिरमिरी क्षेत्र के साथ राज्य के लिये भी गर्व का विषय होगा ।उपरोक्त उदगार मुख्यालय चिरमीरी क्षेत्र मे एसईसीएल एवं छतीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने व्यक्त किये । इस अवसर पर अन्य लोगो ने भी अपने विचार रखे ।
इस आयोजन मे श्रम संगठन पदाधिकारी लिंगराज नायक ,राजेश महराज ,सिद्धनाथ त्रिपाठी ,शिव प्रसाद ,शोभनाथ प्रधान ,शिव नारायण राव ,पंच राम ,संजय तिवारी , महत्तम सिंह ,हरिहर दास ,एस वी पी सिंह तथा अधिकारी वर्ग मे एल गुटवन ,वी के झा ,ईश्वर राव ,पी के सतपति ,ए के वर्मा ,ए के देवनाथ ,एस के सेठी ,एस के इमामदी ,संजय कुमार ,व अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या मे कर्मचारी मौजूद थे । आयोजन का आरम्भ एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने कोल इंडिया ध्वजा को लहरा के किया ।
कोल इंडिया ,एस ई सी एल तथा छतीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय चिरमिरी क्षेत्र प्रांगण से महाप्रबंधक के सामल के नेतृत्व मे सतर्कता जागरूकता से सम्बन्धित विशाल रैली निकली गई जिसमे श्रम संगठन पदाधिकारियों के साथ अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिये ।इस रैली का उदेश्य महाप्रबंधक के सामल ने रैली के मध्यम से समाज मे जनजागरण लाना है ।