बेटी इंवाका को भारत साथ ला रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप, क्लिंटन-चेल्सिया दौरे की आई याद
अमेरिका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन मार्च 2000 में भारत दौरे पर आए थे। उनका दौरा काफी चर्चा में रहा था। राष्ट्रपति यूं तो अपनी पत्नी के साथ विदेश दौरा करते देखे जाते हैं, लेकिन उनके दौरे पर सिर्फ उनकी बेटी चेल्सिया उनके साथ पहुंची थीं। तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उनका संसद भवन में स्वागत किया गया था। वहीं, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।
ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। उनका यह दौरा क्लिंटन के भारत दौरे की याद दिलाता है, क्योंकि उनकी तरह ट्रंप भी अपनी बेटी इवांका के साथ आ रहे हैं।
बिल क्लिंटन ने अपने दौरे पर बेटी के साथ ताज का दीदार किया था। वहीं, ट्रंप के बारे में कहा जा रहा है कि वह अहमदाबाद से दिल्ली आने के क्रम में ताज देखने जा सकते हैं।