November 24, 2024

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या को मारने के लिए 10 लाख का इनाम घोषित

0

 
बेंगलुरु

दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना के एक कार्यकर्ता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार शाम को यहां एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन की हत्या करने के लिए 10 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है।
 एक विडियो फुटेज में श्री राम सेना का कार्यकर्ता संजीव मारदी सरकार से अमूल्या को नहीं रिहा करने का आह्वान करता नजर आ रहा है। विडियो में साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वरना वह उसे जान से मार देगा। अमूल्या लियोन के खिलाफ शनिवार को बेल्लारी में श्रीराम सेना द्वारा आयोजित एक विरोध रैली में मारदी कह रहा है, 'राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी स्थिति में युवती को नहीं रिहा करना चाहिए। अगर उसे छोड़ दिया गया तो हम उसे जान से मार देंगे।' उन्होंने कहा, 'उसकी हत्या करने वाले को श्री राम सेना की तरफ से हम 10 लाख का इनाम देंगे।' बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक सी के बाबा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई विडियो नहीं देखा और ना ही ऐसी कोई घोषणा सुनी है।

उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में पता लगाने दीजिए। उसने जो कहा है मैंने वह नहीं देखा। मैं देखूंगा….' नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार शाम को यहां एक रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ओवैसी ने उसकी हरकत की निंदा की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *