विभिन्न पदों के लिए हाईकोर्ट में साक्षात्कार 29 को
रायपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में असिस्टेंट प्रोग्रामर, साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (आईटी), असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं लाइब्रेरी अस्टिेंट (एजी-।।।) के पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक अकादमी, उच्च न्यायालय परिसर बोदरी छतौना रोड में 29 फरवरी 2020 को आयोजित की गई है। पात्र उम्मीद्वारों की सूची प्रकाशित की जा चुकी है।
रजिस्ट्रार (विजिलेंस) – सह चेयरमेन सब कमेटी दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोग्रामर प्रात: 11 बजे से, सॉफ्टवेयर इंजीनियर 12 बजे से, हार्डवेयर इंजीनियर दोपहर 12.30 बजे, कम्प्यूटर प्रोग्रामर दोपहर 2 बजे से, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (आईटी) देपहर 2.30 बजे से, असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं लाइब्रेरी अस्टिेंट (एजी-।।।) हेतु 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र साक्षात्कार तिथि के एक सप्ताह पूर्व उच्च न्यायालय की वेबसाइड में अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते है। उक्त साक्षात्कार तिथि को अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी, व्यवसायिक, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान के संबंध में अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति एवं उसकी छायाप्रति अनिवार्य रुप से लेकर आवें।