November 23, 2024

कोरोना के असर से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 41 हजार से नीचे

0

मुंबई

वैश्विक बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई. अमेरिकी ऐपल इंक ने कोरोना वायरस की वजह से नुकसान की बात कही जिसके बाद वैश्विक बाजार टूटे हैं. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक यह 264 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.61 पर पहुंच गया.  

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 17 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक 82 अंकों की गिरावट के साथ 11,963.25 पर पहुंच गया.

किन शेयरों में आई गिरावट

एनएसई के करीब 318 शेयरों में तेजी और 442 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, नेटवर्क 18, डेन नेटवर्क, हैथवे केबल आदि रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में यस बैंक, हिंडाल्को, वेदांता, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल रहे.

रुपये में भी गिरावट

मंगलवार को रुपये में भी कारोबार नरम है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 11 पैसे की गिरावट के साथ 71.40 पर हुई. सोमवार को रुपया 71.29 पर बंद हुआ था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *