ग्रामीण स्तर तक योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
भोपाल
खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने प्रभार के जिला सीधी में जिला खनिज प्रतिष्ठान एवं जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल बैठक में शामिल हुए।
मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि जिले के पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जायसवाल ने कहा कि अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने आम आदमी की समस्याओं एवं आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मंत्री पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदलें। अभियान चलाकर लो-वोल्टेज की समस्या को निराकरण सुनिश्चित करें। पटेल ने इन्द्रा गृह ज्योति योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक में विधायक कुँवर सिंह टेकाम और शरदेंदु तिवारी भी शामिल हुए।