November 24, 2024

दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों को स्थाई कर्मी योजना का लाभ

0

भोपाल

प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह के द्वारा दो दिन पहले की गई बड़ी घोषणा पर अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मचारियों के स्नेह सम्मेलन में जयवर्धन ने घोषणा की थी कि नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों को स्थाई कर्मी योजना में भी नियमित किया जाएगा। शुक्रवार 14 फरवरी को इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग की अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने आदेश निकाला है। इसमें लिखा गया है कि ऐसे कर्मचारियों को विनियमित किए जाने के संबंध में 16 मई 2007 के बाद नियुक्त किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जो दिनांक 1 सितंबर 2016 को भी कार्यरत हैं, की जानकारी के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में तैयार कर संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और विभाग को प्रस्तुत किया जाए। उसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक अपने संभाग के समस्त निकायों की जानकारी इकट्ठी कर तीन दिन के भीतर सभी पत्रों पर हस्ताक्षर कर संचाननालय को ईमेल पर उपलब्ध कराएं। यह पत्र सभी नगर निगमों के आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को लिखा गया है। यानी मंत्री जी ने जो कहा, वह पूरा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *