रवींद्र जडेजा ने खेली दमदार पारी, इस मामले में कपिल देव-एमएस धोनी को पछाड़ा
नई दिल्ली
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 73 गेंदों पर 55 रन बनाए। वह हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे जरूर निकल गए। जडेजा ने नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया है।
इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने धोनी और कपिल को पीछे किया है। इन दोनों के नाम नंबर-7 पर छह-छह अर्धशतक हैं। धोनी ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में वह जडेजा को पीछ कर सकते हैं। जडेजा का यह कुल 12वां अर्धशतक है।
न्यूजीलैंड ने भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में भी मात दी थी। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया था। वन-डे सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।