November 24, 2024

ऑकलैंड में जडेजा ने ठोके 55 रन, धोनी और कपिल का तोड़ा रिकॉर्ड

0

ऑकलैंड
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 73 गेंदों पर 55 रन बनाए. वह हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे जरूर निकल गए. जडेजा ने नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया है.

इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने धोनी और कपिल को पीछे किया है. इन दोनों के नाम नंबर-7 पर छह-छह अर्धशतक हैं. धोनी ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वह जडेजा को पीछ कर सकते हैं. जडेजा का यह कुल 12वां अर्धशतक है.

श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी बल्ले से संघर्ष करने के बाद भी भारतीय टीम को शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सके. मेजबान टीम ने इस मैच को 22 रनों से जीत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की पारियों के बूते भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजी ढह गई और टीम 48.3 ओवरों में 251 रन ही बना सकी.

मेहमान टीम के लिए एक बार फिर अय्यर का बल्ला चला. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले अय्यर ने 57 गेंदों पर 52 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा. निचले क्रम में जडेजा और सैनी ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने के लिए कोशशी की, लेकिन अंत में यह दोनों विफल रहे. जडेजा ने 55 और सैनी ने 45 रनों की पारियां खेलीं.

दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *