अभद्र टिप्पणी पर जब आप वर्कर को थप्पड़ मारने दौड़ीं अलका
नई दिल्ली
दिल्ली में मजनूं के टीला के पास स्थित एक पोलिंग बूथ पर उस समय हंगामा हो गया जब आम आदमी पार्टी के एक कथित कार्यकर्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी कर दी। गुस्साई अलका ने आप के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। अलका लांबा मजनूं का टीला स्थित एक पोलिंग बूथ पर पहुंची थी। आरोप है कि वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनसे कांग्रेस का बिल्ला उतारने को कहा।
इस पर बात बढ़ गई और आप कार्यकर्ता ने अलका पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे गुस्साई अलका आप के कार्यकर्ता की ओर दौड़ पड़ीं। पुलिस बीच-बचाव कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे शख्स को अलग ले गई।
उसने मुझे ऐसे शब्द कहे, जो बता नहीं सकती
अलका लांबा ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पोलिंग बूथ पर गई थीं। उन्होंने कहा, 'इसी दौरान वहां खड़े उस शख्स ने मुझे बहुत गंदी गाली दी। मैं बता भी नहीं सकती। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता एक महिला को गंदी गाली दिलवा रहा था।'