गोलीबाज का राज खोलने पर आप लाल, जाएगी चुनाव आयोग
नई दिल्ली
दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल बैंसला पर पुलिस के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी (आप) आगबबूला हो गई है और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने वाली है। आप ने इसे गंदी साजिश बताया है और कहा कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। उधर, बीजेपी ने कहा कि आप के खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और 8 तारीख को दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।
चुनाव आयोग से शिकायत करेगी आप
संजय सिंह ने कहा कि हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के DCP, क्राइम ब्रांच से करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने हमारी पार्टी का नाम लिया है और किस आधार पर। यह बीजेपी की गंदी चाल है।
बीजेपी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है- आप
दिल्ली पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपराध में जो शामिल है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कीजिए। बीजेपी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। AAP ने कहा कि पहले हमें देखने दें कि फायरिंग करने वाला और उनके पिता हमारी पार्टी में हैं या पहले कभी थे या अब किसी और दल में तो नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा किया
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले कपिल बैंसला को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि कपिल और उसके पिता गजे सिंह करीब एक साल पहले AAP में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने कपिल की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें वह कथित तौर पर AAP नेताओं के साथ दिख रहा है। इस दावे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि AAP बेनकाब हो चुकी है। देश चुनाव से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल क्या 'आप' का सदस्य है?
जांच एजेंसी का कहना है कि बीएसपी से विधानसभा और नगर निगम का चुनाव लड़ चुके उसके पिता गजे सिंह और खुद कपिल करीब एक साल पहले ‘आप’ में शामिल हुए थे। मंगलवार को कपिल को कोर्ट में पेश कर उसकी दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़वाई गई है, ताकि सारे मामले का खुलासा किया जा सके।
आरोपी पिता के साथ एक साल पहले AAP में शामिल हुआ था
डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने बताया कि इसका खुलासा कपिल के मोबाइल फोन से डिलीट किए गए फोटोग्राफ रिकवर करने से हुआ है। वह और उसके पिता एक साल पहले जब ‘आप’ में शामिल हुए थे, वो फोटो भी मिल गए हैं। स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की जांच में सामने आया कि कपिल अपने दोस्त सार्थक के साथ बाइक से शनिवार को शाहीन बाग पहुंचा था। दोस्त को बाइक और मोबाइल फोन सौंप दिया और फिर दो राउंड गोली चला दी। पुलिस ने इसे मौके पर ही दबोचकर तमंचा बरामद कर लिया था।
डिलीट फोटोग्राफ रिकवर करने से हुआ खुलासा
जांच एजेंसी कपिल की निशानदेही पर सार्थक तक पहुंची, जिससे मोबाइल और बाइक बरामद कर लिए। लेकिन कपिल वारदात को अंजाम देने से पहले मोबाइल और वॉट्सऐप से फोटोग्राफ डिलीट कर दिए थे। टेक्निकल टीम की मदद से सभी फोटोग्राफ रिकवर कर लिए गए। कपिल परिवार समेत दल्लूपुरा गांव की हरिजन बस्ती में रहता है। पिता गजे सिंह के अलावा परिवार में मां उर्मिला, बड़ा भाई सचिन, पत्नी अनिता और एक बेटी है। कपिल गाजीपुर डेरी स्थित पिता के दूध के काम में हाथ बंटाता है। वारदात वाले दिन अपने दोस्त सार्थक के साथ शाहीन बाग में धरने से करीब 100-150 मीटर दूर आया। दो हवाई फायर किए। कपिल के पिता गजे सिंह बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं।