विरोध की राजनीति में इतना भी अंधा मत बनो कि देशद्रोही ताकतों का साथ दो: नेता प्रतिपक्ष भार्गव
भोपाल
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा जाकिर नाईक के वीडियो और धारा 370 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। भार्गव ने इसको लेकर किए ट्वीट में पूर्व सीएम सिंह का नाम लिखे बगैर कहा है कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते कुछ विपक्षी दल ये भी भूल जाते हैं कि वे कहां, किसके लिए और क्या बोल रहे हैं? विरोध की राजनीति में इतना भी अंधा मत बनो कि देशद्रोही ताकतों का साथ दो।
आतंकवादियों को शांति दूत बताने वालों को शर्म आनी चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व सीएम सिंह ने कल किए गए अलग-अलग ट्वीट के माध्यम से कहा था कि जाकिर नाईक से मोदी शाह ने समर्थन मांगा था और कहा था कि अगर समर्थन किया तो जो केस दर्ज हैं, वे वापस ले लिए जाएंगे। इस पर पीएम और केंद्रीय मंत्री को बयान देकर स्थिति साफ करना चाहिए।
भार्गव ने एक ट्वीट के जरिये छत्रपति शिवाजी के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित फिल्म तान्हाजी को गढ़ाकोटा स्थित गणेश टाकीज में निशुल्क दिखाने का फैसला लेने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि तानाजी की वीरता, त्यागपूर्ण जीवन से लोग प्रेरणा लें, इसलिए आज चार शो इस टाकीज में निशुल्क रहेंगे। गढ़ाकोटा की यह टाकीज नेता प्रतिपक्ष भार्गव की ही है।