सूर्य नमस्कार पर राजनीति, बीजेपी का आरोप- ‘शराब’ वाली सरकार का सूर्य नमस्कार पर भरोसा नहीं

0
surya-namashkar1.jpg

भोपाल
भाजपा सरकार में भव्य स्तर पर होने वाले सूर्य नमस्कार के स्कूलों में स्वैच्छिक होने पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शराब (Liquor) बेचने औऱ बिकवाने में व्यस्त सरकार का सूर्य नमस्कार पर भरोसा नहीं है. भाजपा सरकार में सूर्य नमस्कार का आयोजन बड़े स्तर ही होता रहा है. लाल परेड ग्राउंड (Lal pared Ground) में हजारों की तादाद में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे सूर्य नमस्कार के लिए पहुंचते थे. लेकिन अब सरकार बदलते ही सूर्य नमस्कार का भव्य स्वरूप भी सिमट गया है.

इस वर्ष एक्सीलेंस स्कूल में बच्चों के लिए सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों का भाग लेना भी उनकी मंशा पर ही निर्भर है. यानि बच्चों के लिए सूर्य नमस्कार में शामिल होना अनिवार्य नहीं किया गया है. वो अपनी इच्छा के हिसाब से सूर्य नमस्कार में हिस्सा ले सकते है. एक्सीलेंस स्कूल में होने वाले सूर्य नमस्कार में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार करेंगे.

सूर्य नमस्कार के आयोजन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि सूर्य नमस्कार हमारी ऐतिहासिक वैदिक परंपरा का हिस्सा है. कांग्रेस भाजपा की तरह स्कूलों को प्रचार का माध्यम बनाकर राजनीति नहीं करती है. हम तो सिर्फ वैदिक क्रियाओं की तरह बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में सूर्य नमस्कार करा रहे हैं, ताकि बच्चे योग कर स्वस्थ रहें. हमारी सरकार सूर्य नमस्कार पर राजनीति नहीं करती है, बल्कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उनके ही स्तर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन कर रहा है.

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस सरकार सिर्फ शराब बेचने और बिकवाने में ही व्यस्त है. उसे योग और सूर्य नमस्कार पर भरोसा नहीं है. क्योंकि योग नशा मुक्ति का काम करता है, इसी के चलते ही सूर्य नमस्कार के आयोजन को पहले की तरह नहीं करा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *