सहकारी बैंक के सीईओ के पास करोड़ों की संपत्ति
दुर्ग
एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ एस के निवसरकर के निवास और आफिस में छापामार कार्रवाई की है। जिसमें सीईओ के पास करोड़ रुपए की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
जांच टीम को घर में पतासाजी के दौरान लॉकर से सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा नगदी रकम मिले हंै, वहीं महाराष्ट्र में भी करोड़ों की संपत्ति होने के दस्तावेज मिलने की जानकारी है। सिंधियानगर दुर्ग में उनका दो मकान है, जिनमें एक दो मंजिला आलीशान मकान शामिल हंै। जिसमें 6 किराएदारों के रहने की जांच टीम को पता चला है। वहीं उक्त आलीशान मकान के सामने उनका एक और मकान है। जिसमें सीईओ खुद परिवार समेत रहते हैं। उक्त मकान में भी कुछ किराएदारों के रहने का पता चला है। उक्त दोनों मकानों की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक स्थित सीईओ के कक्ष में एक छोटे लॉकर के होने की जानकारी मिली है। उनकी पत्नी साधना एलआईसी में अभिकत्र्ता है।
घर में दो चार पहिया वाहन मिले हैं, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है, जिसमें एक रेनाल्ट डस्टर और एक मारुति कार है। हीरो फ्लेजर वाहन की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। घर की तलाशी में 6 लाख 48 हजार 953 रुपए नगद मिले तथा बैंक एकाउंट में भी 2 लाख रुपए जमा पाया गया। इन्होंने सवधि जमा में 4 लाख रुपए जमा किया है, जीवन बीमा में 50 लाख रुपए का निवेश करना पाया गया है। घर व बैंक के लाकर में 1 किलो सोना, 1.5 किलो चांदी मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। ग्राम आमटी में 3 एकड़ कृषि भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए है। उपरोक्त के अतिरिक्त सभी अन्य बैंकों में जहां इनके खाते व निवेश होने की संभावना है वहां पर कार्रवाई की जा रही है। बैंकों को उनके खाते उनके परिजनों के खाते तथा लाकर के संबंध में जानकारी देने का पत्र लिखा गया है।