31 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, नागपुर जिला परिषद में बीजेपी की हार
नागपुर
महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनने के बाद एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को नागपुर जिला परिषद चुनाव के आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव धापेवाड़ा में भी बीजेपी हार गई है।
बुधवार को आए नतीजों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई। जिले की 54 जिला परिषद सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खासा निराशाजनक रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दोनों ही नागपुर इलाके से आते हैं। ऐसे में यह चुनाव बीजेपी के साख का सवाल भी था।
नतीजों पर नजर डालें तो कांग्रेस के लिए यहां से अच्छी खबर है। प्रदेश में सत्तासीन गठबंधन की साझीदार कांग्रेस को बुधवार को घोषित परिणाम में 31 सीटें मिलीं। इसके साथ ही वह जिला परिषद चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।