कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो समेत 12 घंटे तक की देरी से चल रही हैं 150 से ज्यादा ट्रेनें
नई दिल्ली
उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से 150 से अधिक ट्रेनें 12 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं रेलवे ने 68 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें आनंद विहार, कानपुर, इलाहाबाद, हजरत निजामुद्दीन, सरायरोहिल्ला, पटना, रांची, नई दिल्ली, गोरखपुर, रांची, कोलकाता, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, जयपुर समेत उत्तर भारत के कई बड़े स्टेशनों और जंक्शनों से चलने या गुजरने वाली ट्रेनें भी हैं। कोहरे ने राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो और सुपर फास्ट ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के मुताबिक 6 जनवरी 2020 को सुबह 8 बजे तक ये ट्रेनें 12 घंटे कत की देरी से चल रहीं थीं..