दिल्ली अंडर-23 क्रिकेटरों को लेकर फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति
नई दिल्ली
एसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति एक होटल में महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली के अंडर-23 क्रिकेटरों पर फैसला लेगी। सूत्रो के मुताबिक, मामले से जुड़े तमाम तथ्यों को जानने के बाद समिति यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रोफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली U-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए। डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा, ‘हम फाइल और तथ्य जमा कर रहे हैं। एक बार यह काम पूरा हो गया तो फिर इसे अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा जाएगा। समिति ही इस मामले पर फैसला लेगी। एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं।’
अंडर-23 टीम के दो खिलाड़ियों कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा को डीडीसीए ने मामले के बाद घर भेज दिया था। बल्लेबाज थरेजा ने दिल्ली की तरफ से एक लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था जबकि तेज गेंदबाज कुलदीप का पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मैच में इशांत शर्मा की जगह लेना तय था। रिपोर्ट के अनुसार, मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है लेकिन डीडीसीए ने अपने निदेशक संजय भारद्वाज को कोलकाता भेज दिया था।