महाराष्ट्र सरकार में मंत्री को लेकर अजित पवार बोले- पार्टी करेगी निर्णय
मुंबई
महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के प्रस्तावित पहले मंत्रिमंडल विस्तार में अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। विधानमंडल में तैयारियां भी जोरों पर हैं। कर्मचारियों को सुबह समय पर मौजूद रहने का सरकारी फरमान भी जारी हो गया है। पांच हजार लोग बैठ सकें इतना बड़ा पंडाल विधानभवन में बन रहा है। हालांकि, संभावित मंत्रियों, जिनमें अजित पवार भी शामिल हैं, को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
शुक्रवार को खुद अजित पवार ने यह कहकर इस सस्पेंस को बढ़ा दिया कि सरकार में शामिल होने के बारे में पार्टी ही अंतिम फैसला लेगी। अजित पवार ने पुणे के पास एक खेल-कूद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से कहा, 'मैंने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा।' हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है।
शरद पवार से कर सकते हैं मुलाकात
शनिवार को कांग्रेस सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में सुबह 10 बजे से अगस्त क्रांति मैदान से एक मोर्चा निकाल रही है। इस मोर्चे में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई आ रहे हैं। दोपहर बाद उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात तय होने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि खड़गे शरद पवार के साथ कांग्रेस को मिलने वाले मंत्रालयों के बारे में चर्चा करेंगे।
खुश नहीं है कांग्रेस नेतृत्व?
दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे सरकार में कांग्रेस को दिए जा रहे मंत्रालयों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व खुश नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व को लग रहा है कि शिवसेना और एनसीपी मिलकर महत्वपूर्ण मंत्रालय आपस में बांट ले रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इस सरकार का वजूद कांग्रेस के समर्थन पर टिका है। सूत्रों का कहना है है कि खड़गे पवार के साथ चर्चा में गृह मंत्रालय कांग्रेस को दिए जाने की मांग कर सकते हैं।
मंत्री पद के लिए लॉबिंग
तीनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं में मंत्री पद पाने के लिए जोरदार लॉबिंग चल रही है। कांग्रेस को सिर्फ 10 मंत्री पद मिलने हैं, इसलिए कई दावेदारों को निराश होना पड़ सकता है। कांग्रेस विदर्भ से नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष और नितिन राउत को कैबिनेट मंत्री बना चुकी है। अब भी विदर्भ से विजय वटेड्डीवार, यशोमति ठाकुर, सुनील केदार जैसे नेताओं के नाम मंत्री पद के दावेदारों में हैं। इनमें से किसी एक को ही मंत्री पद मिलने की संभावना है।
मुंबई से कौन?
कांग्रेस में चर्चा इस बात की है कि मुंबई से मंत्री कौन बनेगा। जाहिर तौर पर तो अमीन पटेल और वर्षा गायकवाड़ का नाम लिया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि जीशान सिद्दकी और असलम शेख भी अपना नंबर लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई के यह तीनों विधायक मुस्लिम हैं। विधानसभा चुनाव में सिर्फ 407 वोटों से हारे नसीम खान भी कोशिश में हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि लॉटरी उसी की लगेगी जिसका सपॉर्ट अहमद पटेल करेंगे।