छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के उपाध्यक्ष महेश मानिकपुरी के साथ हुई मारपीट पर जताया रोष: सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं : अमित जोगी
जोगी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के उपाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट पर जताया रोष
लोकतंत्र की रक्षा के लिए पत्रकारों की सुरक्षा आवश्यक
बिलासपुर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के उपाध्यक्ष और नई दुनिया अखबार के पत्रकार महेश मानिकपुरी के साथ गत दिनों हुई मारपीट पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ज्ञात हो की गत दिनों पत्रकार मानिकपुरी कवर्धा जिले में दुर्गा जी के विसर्जन की रिपोर्टिंग करने गए थे जहाँ पर कुछ लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौच और मार पीट करी गयी। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का कहना है कि मारपीट करने वाले लोग भाजपा के नेता थे इसलिए घटना के बाद पुलिस का रवैया बेहद उदासीन था और थाना प्रभारी द्वारा बड़ी मुश्किल से घटना की रिपोर्ट लिखी गयी।
घटना पर रोष जताते हुए विधायक जोगी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का नैतिक दायित्व है। ऐसे में राज्य सरकार को तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पत्रकार मानिकपुरी को उचित सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जोगी ने कहा की हाल के दिनों में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बार बार सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पहले बीजापुर में भी पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा विषय सामने आया था। बार बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर पत्रकारों के मन में भय का भाव उत्पन्न हो सकने का खतरा है और यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक होगा। इसलिए राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाने चाहिए।