छत्तीसगढ़ की बेटियों को टनाटन बोलने वाले बी.जे.पी. सांसद बंशीलाल महतो का पुतला दहन,महिलाओं का अपमान बर्दास्त नहीं होगा : शहजादी कुरैशी
जोगी एक्सप्रेस
बिलासपुर : महिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा आज स्थानीय नेहरु चौक में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंशीलाल महतो व भैयालाल राजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का पुतला दहन किया गया। भाजपा के मंत्री व सांसदो द्वारा महिलाओं पर लगातार आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी से नाराज महिलाओं ने आक्रोश स्वरुप रमन सिंह व भाजपा शासन के खिलाफ पैदल मार्च किया।महिला जनता कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शहजादी कुरैशी के नेतृत्व में महिलाओं ने थाली पीटते हुए पैदल मार्च किया और सांसद मंत्री का पुतला दहन किया। शहजादी कुरैशी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए भाजपा नेता अपनी मर्यादा भुलते जा रहे है महिलाओं के प्रति उनका नजरिया कितना गंदा है इस बात से साबित होता है कि कोरबा के भाजपा सांसद बंशीलाल महतो ने सार्वजनिक मंच से महिलाओं पर अभद्र टिपप्णी करते हुए कहा है कि मंत्री भैयालाल राजवाड़े जी सही कहते है कि छत्तीसगढ़ में अब बाहर से बार बालाओं को बुलाने की जरुरत नहीं है मैं भी मानता हूं कि छत्तीसगढ़ की छोरिया अब टनाटन हो गई है। शहजादी कुरैशी ने सांसद के इस अभद्र बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ की बेटियां सभ्य और सांस्कारिक हैं। हमे टनाटन कहकर भाजपा अपनी ओछी और गिरी हुई मानसिकता का परिचय दे रही है। जो पार्टी बहन बेटियों पर असभ्य व अमर्यादित भाषा का उपयोग करें जनता उनका चाल चरित्र चेहरा पहचान रही है। सुश्री कुरैशी ने कहा कि भाजपा के मंत्री सांसद विधायक व संगठन पदाधिकारी अपनी जबान व भाषा पर लगाम लगाए व महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना बंद करें वर्ना छत्तीसगढ़ की महिलांए अपने अपने मान सम्मान व नारीत्व पर अभद्र टिप्पणी करने वालो को सार्वजनिक स्थल पर अपमानित करने से नहीं चुकेगी अब अगर महिलांओं पर कोई भी अभद्र टिप्पणी करेगा तो जनता कांग्रेस तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जंगी पार्टी के सदस्य व महिलाएं ऐसे बदजुबान व बेमर्श नेताओं को जूते की माला पहनाकर मुंह काला करने से भी परहेज नहीं करेगी क्योंकि महिलांओं के लिए उनकी इज्जत व मान सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। छत्तीसगढ़ की महिलांए इतनी कमजोर नहीं है कि कोई भी सांसद मंत्री उन पर टिप्पणी करके निकल जाए। भाजपा शासन में महिलांओ का अपमान करना आम बात हो गई है हम इसकी निंदा करते है। उक्त मौके पर शहजादी कुरैशी, प्रदेश सचिव माग्रेट बेंजामिन, सुशीला खजुरिया, सुधा यादव, ललिता भारद्वाज, किरण दुबे, शाहिना हुसैन, सकिला बाजी, रामकली कैवर्त, अमीना बेगम, नूरजहां रिजवी, जुलेखा बेगम, मुन्नी यादव, रसीला बेगम, पिंकी यादव, शालीनी मसीह, राजकुमारी साहू, रामबाई चद्राकर, चंदर साहू, शांति यादव, मीरा वर्मा, छोटी साहू, कमला साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।