उद्धव ठाकरे के बाद फिर कोई भूकंप आएगा: रामदास अठावले
मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बयानबाजियों का दौर जारी है। महाराष्ट्र बीते महीने हुए सियासी घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि महाराष्ट्र में दो महीने में भूकंप आने वाला है। दरअसल, उनका इशारा राजनीतिक भूकंप की ओर ही था, जिसमें वह कहते हैं कि उद्धव ठाकरे के बाद कोई नया भूकंप आने वाला है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा 'महाराष्ट्र में ये दो महीना भूकंप वाला ही है। एक बार देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार का भूकंप हो गया, उसके बाद उद्धव ठाकरे जी का हुआ और अभी कैसा भूकंप होता है, हम देखेंगे, लेकिन कोई ना कोई भूकंप होने की संभावना है।'
दरअसल, नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना का लोकसभा में समर्थन करने के मसले और सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस-शिवसेना आमने-सामने है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवसेना और कांग्रेस में अनबन की स्थिती है। इससे पहले शिवसेना के मनोहर जोशी ने भी बड़ा बयान दिया था कि शिवसेना और बीजेपी दोनों फिर से साथ आ सकते हैं।