November 23, 2024

पुतलादहन पर WhatsApp ग्रुप में ‘GOOD’ लिखने वाले कलेक्टर का विभाग बदला

0

भोपाल
लंबे अंतराल के बाद गुरुवार रात सूबे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) हुआ है. सरकार ने 15 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों (IAS officers) को इधर से उधर कर दिया. इनमें कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. होशंगाबाद के कमिश्नर और कलेक्टर दोनों बदल दिए गए हैं. रजनीश कुमार श्रीवास्तव (Rajneesh Kumar Srivastava) नर्मदापुरम संभाग के नए कमिश्नर होंगे. नर्मदापुरम संभाग के मौजूदा कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा (Ravindra Kumar Mishra) को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. जबकि होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को मंत्रालय अटैच किया गया है, तो धनंजय सिंह भदौरिया होशंगाबाद के नए कलेक्टर होंगे.

शीलेंद्र सिंह पिछले कुछ वक्त से विवादों में थे. एक दिन पहले ही वो उस वक्त विवादों में आए थे जब सोशल मीडिया ग्रुप में उन्होंने बीजेपी विधायक के पुतला जलाने की जानकारी शेयर किए जाने के बाद उस पर रिएक्शन देते हुए गुड लिख दिया था. इस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा था कि होशंगाबाद कलेक्टर को कांग्रेस की सदस्यता ले लेनी चाहिए. इससे पहले भी उन पर आरोप लगे थे कि रेत खनन पर कार्रवाई को रोकने के लिए उन्होंने तत्कालीन एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को बंधक बना लिया था.

जबकि रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को जनसंपर्क का डायरेक्टर बनाया गया है, तो श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे को रीवा का नया कलेक्टर बनाया गया है. उज्जैन नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है. श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि उद्योग विकास निगम बनाए गए हैं और अविनाश लवानिया को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा दतिया कलेक्टर बाबू सिंह जामोद को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है. रोहित सिंह दतिया के नए कलेक्टर होंगे. टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं हर्षिका सिंह टीकमगढ़ की नई कलेक्टर होंगी.

ये है पूरी लिस्ट

  • रजनीश कुमार श्रीवास्तव, कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग.
  • रवींद्र कुमार मिश्रा, कमिश्नर जबलपुर संभाग.
  • धनंजय सिंह, कलेक्टर, होशंगाबाद.
  • शीलेंद्र सिंह, उपसचिव, मंत्रालय.
  • ओपी श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनसंपर्क.
  • बसंत कुर्रे कलेक्टर रीवा.
  • प्रतिभा पाल कलेक्टर श्योपुर.
  • श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि उद्योग विकास निगम.
  • आलोक कुमार सिंह उप सचिव योजना एवं सांख्यिकी.
  • अविनाश लवानिया संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति.
  • संजीव कुमार झा, सचिव, आध्यात्म विभाग.
  • एम के अग्रवाल, सचिव, आयुष विभाग.
  • बी एस जामोद, उपसचिव, जेल एवं परिवहन.
  • सौरभ कुमार सुमन, अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र.
  • रोहित सिंह, कलेक्टर, दतिया.
  • हर्षिका सिंह, कलेक्टर, टीकमगढ़.
  • मुकेश कुमार शुक्ला, डायरेक्टर, प्रशासन अकादमी.
  • संजीव सिंह, डायरेक्टर, कृषि कल्याण.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *