हबीब तनवीर राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा 14 से
रायपुर
छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी द्वारा 14 से 18 दिसंबर तक 5 दिवसीय हबीब तनवीर नाट्य स्पर्धा आयोजित की जा रही है। जनमंच सड्डू में तीन अलग -अलग श्रेणी में आयोजित इस नाट्य स्पर्धा में देश के शौकिया अव्यवसायी नाट्य समूह, छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों के नाट्यदल तथा लोक नाट्य मंडलियां भाग ले सकते हैं। वर्तमान में स्पर्धा हेतु देश के 10 से अधिक नाट्य समूह की एंट्री प्राप्त हो चुकी है। स्पर्धा में आवेदन की तिथि 10 दिसंबर है।
छत्तीसगढ़ फिल्म एंड आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने बताया कि हबीब तनवीर नाट्य स्पर्धा के तहत-14 दिसंबर को ग्रामीण नाचा समूह, 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के महाविद्यालय के नाट्य दल, 16,17 व 18 दिसंबर को अव्यवसायी नाट्य समूहों की प्रस्तुति होगी। 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले नाट्य स्पर्धा में प्रथम आने वाले दल की 18 दिसंबर को प्रस्तुति होगी एवं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।नाटक की न्यूनतम अवधि 30 मिनट एवं अधिकतम अवधि 50 मिनट निर्धारित की गई है। अधिकतम 10 मिनट की अवधि अतिरिक्त रूप से मंच सज्जा के लिए दी जाएगी। हबीब तनवीर नाट्य स्पर्धा के तहत अव्यवसायिक नाट्य समूह, लोक नाट्य समूह, महाविद्यालय समूह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा/ कास्ट्यूम, सर्वश्रेष्ठ नेपथ्य सज्जा, सर्वश्रेष्ठ संगीत संयोजन,सर्वश्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे।